कैथल हरियाणा आज दिनांक 14/02/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 506 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता जन शिक्षा अधिकार मंच के प्रैस प्रवक्ता सुरेश द्रविड़ ने की, सुरेश द्रविड़ ने कहा आज दो महापुरुषों की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है, दोनों महापुरुषों ने गैर बराबरी और ऊंच नीच के खिलाफ कार्य किया, आज इस अवसर पर इन महापुरुषों के बारे में चर्चा करना बहुत ही जरूरी है संतराम बी ए प्रजापति ने जात पात तोड़क मंडल में बाबा साहब अम्बेडकर का सहयोग किया, उनका जन्म 14 फरवरी 1887 को पंजाब के होशियारपुर में पिछड़ी जाति कुम्हार जाति में हुआ था, उन्होंने अंधविश्वास और अज्ञान के खिलाफ कार्य किया और 100 से अधिक पुस्तकें लिखी, उन द्वारा लिखी गई पुस्तकें समाज के लिए बहुत ही उपयोगी है, 31 मई 1988 को उनका निधन हो गया। आज इस अवसर पर बामसेफ के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष गुरदेव जांगड़ा ने कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम की व्यक्तिगत इच्छा थी कि उनका जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन मनाया जाए क्योंकि यह एक फसली उत्सव है, इस दौरान सरसों के खेत हरे भरे लहलहाते है और उन पर पीले फूल आ जाते है, किसान खुशी से झूम उठता है। दीनबंधु सर छोटूराम किसान मजदूर के सचमुच हितैषी थे, उन्होंने व्यक्तिवाद, परिवारवाद और सुप्रीमोंवाद का त्याग करके सामूहिकता को महत्व दिया और समाज को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ भी आवाज उठाई। धरने पर आज हजूर सिंह, बलबीर सिंह, भीम सिंह, सतबीर प्यौदा, रामशरण राविश, बलवंत रेतवाल, सुखपाल आदि भी उपस्थित थे।