हल्द्वानी दमुवाढूंगा निवासी विनय कुमार ने लोअर पीसीएस परीक्षा 28वीं रैंक के साथ पास कर ली। नायब तहसीलदार पद पर उनका चयन हुआ है। विनय कुमार वर्तमान में EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इंदौर में लेखाधिकारी/प्रर्वतन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। किशन राम एवं कान्ति देवी के छोटे पुत्र है। विनय के बड़े भाई NHPC बनबसा टनकपुर में प्रबंधक हैं। विनय की सफलता पर उनके पारिवारिकजन और उनके मित्रों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी प्रेषित की।