
पिथौरागढ़ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में खुलेती बुंगाछीना निवासी अमित कुमार का चयन डिप्टी जेलर के पद पर हुआ है। उनका परिवार वर्तमान में पुलिस लाइन रोड कुमौड़ में रहता है। अमित कुमार के पिता सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी और माता सुशीला देवी ग्रहिणी हैं। उनकी इस सफलता पर उनके परिवारिक जनों और मित्रों ने उन्हें बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!