
कैथल हरियाणा आज दिनांक 16/02/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 508 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता किसान नेता गोपीराम पेगा ने की, गोपीराम पेगा ने कहा कि केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार किसानों का उत्पीड़न बंद करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ईवीएम का नशा चढ़ा हुआ है, आने वाले चुनावों में किसान इस नशे को उतार देंगे, नरेंद्र मोदी जनता की आवाज को इसलिए नहीं सुन रहे क्योंकि उन्हें लोगों से वोट ही नहीं चाहिए, वोट तो ईवीएम दे देती है। आने वाले समय में ईवीएम के विरोध में भी देश में बड़ा विरोध होगा, क्योंकि ईवीएम से जनता का विश्वास उठ चुका है। सुरेश द्रविड़ ने कहा कि आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में एक करोड़ से ज्यादा रिक्त पद पड़े है,जिन पर भर्तियां नहीं की जा रही। इन पदों पर पक्की भर्ती करने की बजाय ठेका आधार पर कर्मियों की रखा जा रहा है। नैशनल मुद्रीकरण पाइपलाइन के नाम पर, पीएसयू जैसे संस्थानों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है और विभागों की डाउनसाजिंग की जा रही है,इन सब मुद्दों पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र और सम्प्रदाय के आधार पर ध्रुवीकरण करने की मुहिम को तेज किया जा रहा है। जनता अब इन सबको धीरे धीरे समझने लगी है। धरने पर सतबीर प्यौदा, जरनैल सिंह, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल, हजूर सिंह, सुभाष चंद्र, हरदेव सिंह, नफा रामगढ़, ईश्वर आदि भी उपस्थित थे।