चम्पावत आज दिनांक 18-05-2004 को एस.सी./एस.टी. शिक्षक एसोशिएशन जिला चम्पावत की कार्यकारिणी की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिधि के रूप में एस सी एस टी शिक्षक एसोशिएशन के मण्डलीय महामंत्री सुनील कुमार टम्टा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष मोहन लाल सोनियाल द्वारा की गई। साथ ही इस बैठक में जनपद चम्पावत की समस्त पदाधिकारी, चारों ब्लॉक के अध्यक्ष तथा महामंत्री उपस्थित रहे। बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार-विर्मश किया गया-प्राथमिक शिक्षकों के सातवें वेतन संबंधी समस्याएँ। नियुक्ति तथा पदोन्नती में रोस्टर संबंधित आरक्षण के प्रावधान के बारे में विचार किया गया। समाज में होने वाले भेदभाव/अस्पृश्यता तथा विद्यालय में कर्मचारियों एवं एस.सी./एसटी. छात्र/छात्रों के साथ आने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया! बैठक में मंडलीय महामंत्री सुनील कुमार टम्टा द्वारा राजकीय शिक्षक संघ की तर्ज पर एससी/एसटी शिक्षक एसोशिएशन को भी एकसंघ की मान्यता दिये जाने पर जोर दिया गया। एसोशिएशन के वायलॉज को विस्तारपूर्वक समझने और
समाज में सम्मान प्राप्त करने हेतु प्रयास किया जाने। ब्लाक स्तर तथा जिला स्तर पर सदस्यता अधिक से अधिक सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया! और समय समय पर जिला कार्यकारिणी द्वारा बैठकों का आयोजन किया जाए तथा सभी शिक्षक को संगठन के लिए कार्य करने को प्रेरित करने पर जोर दिया गया! बैठक में मनोज प्रसाद, दीपक कुमार टम्टा, जगदीश प्रसाद, कृष्ण कुमार, नारायण राम, महेंद्र प्रसाद, श्याम राम, दिवान राम टम्टा, चंद्र प्रकाश टम्टा, निर्मल कुमार, अनिल कुमार, किशोर कुमार, डॉ सत्यपाल कुमार, योगेन्द्र कुमार, कैलाश प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, राम प्रसाद काला कोटी, कृष्ण राम राज, मनोज कुमार, केशव राम, राकेश कुमार विश्वकर्मा, मनोज सोनियाल, हरीश राम विश्वकर्मा, श्याम राम टम्टा, सुरेश प्रसाद विश्वकर्मा सहित दर्जनों शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे!