
मासी अल्मोड़ा आज दिनांक 18-02-2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मासी (अल्मोड़ा) में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शिविरार्थियों ने प्रात:काल नित्य दैनिक कार्य करने के पश्च्यात व्यायाम एवं योग से दिन की गतिविधियों की शुरुआत की, लक्ष्मीबाई टोली द्वारा जलपान का कार्य सम्पन किया गया। तत्पश्चात शिविरार्थियों द्वारा अभिग्रहीत ग्राम ऊँचावाहन में प्रधान प्रतिनिधि बालकिशन एवं पूर्व ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्त्ता शंकर सिंह बिष्ट के साथ मिलकर मुख्य सड़क मार्ग से लेकर गांव में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। तत्पश्चात शिविरार्थियों ने गांव में स्थित प्राचीनकालीन प्राकृतिक गुफा थकुली उडियार का भ्रमण किया साथ ही परंपरागत वस्तुओं एवं धरोहर को संयोजे संग्रहालय का शैक्षिणक भ्रमण किया इसके उपरांत शंकर सिंह बिष्ट शिविरार्थियों भोजन कराया गया बौध्दिक सत्र का शुभारम्भ शिविरार्थियों ने लक्ष्य गीत गाकर किया और विशिष्ट सहायक प्राध्यापक विजय कुमार द्वारा समान नागरिक संहिता विषय विचार व्यक्त करते हुए एक सामान कानून निर्माण निर्माण से समाज एवं राष्ट्र विकास में सहायक होगा तथा समान नागरिक संहिता विभिन्न पर्सनल कानून के अंतर्गत महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और उत्पीड़न को दूर करके लैंगिक न्याय एवं समानता सुनिश्चित किया जायेगा। यह विवाह तलाक, उत्तराधिकार, गोद लेने, भरण-पोषण आदि मामलों में महिलों को समान अधिकार और दर्जा प्रदान करेगा। मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इन्टर कालेज बिनोली स्टे्ट भिकियासैण द्वारा मानव प्रकृति और विज्ञान विषय पर अपने विचार रखे जिसमें उन्होंने आज के अव्यवस्थित जीवन शैली एवं खान-पान तथा बच्चों की फ़ास्ट फ़ूड के प्रति बढ़ती रूचि पर चिंता जतायी सभी शिविरार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुए आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी नेचुरेपैथी के महत्त्व पर विस्तृत चर्चा की पर्यावरण के संरक्षण के प्रति सचेत करते हुए स्वच्छता सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ भाग लेने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूरन राम द्वारा तथा आँचल आर्या ने अथितियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त आयोजन में प्रधान प्रतिनिधि बालकिशन पूर्व ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्त्ता शंकर सिंह बिष्ट, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. गौरव कुमार, अन्य कर्मचारी गण गीता तिवारी एवं समस्त शिविरार्थी उपस्थित रहे।