
मासी अल्मोड़ा आज दिनांक 19-02-2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मासी (अल्मोड़ा) में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन शिविरार्थियों ने प्रात:काल नित्य दैनिक कार्य करने के पश्च्यात व्यायाम एवं योग से दिन की गतिविधियों की शुरुआत की ज्योतिबा फूले टोली द्वारा जलपान का कार्य सम्पन किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिविर स्थल से मासी बाजार होते हुए राजकीय महाविद्यालय मासी तक मतदान जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की कैंप कमांडर डॉ.निशा के निर्देशन में शिविरार्थियों ने हाथों में मतदान हेतु जागरूक करने के लिए पोस्टर, बैनर लेकर प्रेरित किया शिविरार्थियों द्वारा सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 हेतु महिलाओं एवं नव मतदाता में मतदान के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने एवं मतदान का प्रतिशत में वृध्दि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति का अभियान चलाया तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर से शौचालय तक जाने का रास्ते का निर्माण किया गया एवं परिसर के आस-पास की झाड़ियाँ काट कर साफ-सफाई की गयी तत्पश्चात बौध्दिक सत्र का शुभारम्भ शिविरार्थियों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर किया और विशिष्ट अतिथि गिरधर सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान आदि ग्राम कन्हौणी ने नमामि गंगे विषय पर अपने विचार रखते हुए बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम भारत सरकार का एक एकीकृत संरक्षण मिशन हैं जिसमें फ्लैगशिप कार्यक्रम के रूप में अनुमोदित किया गया था ताकि प्रदुषण के प्रभावी उन्मूलन और राष्ट्रीय नदी गंगा के संरक्षण एवं कायाकल्प के दोहरे उद्देश्यों को पूरा किया जा सके मुख्य अतिथि हरीश उपाध्याय पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता द्वारा भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति विषय पर अपने वक्तव्य में शिविरार्थियों को भारत पुरातन संस्कृति एवं परम्पराओं से परिचित कराया तथा जीवन में उन्नति हेतु अनुशासन को महत्वपूर्ण बताया कार्यक्रम का संचालन दीक्षा गौड़ तथा चन्द्र मेहता द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूरन राम कैंप कमांडर डॉ. निशा, डॉ. अनुराधा, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. गौरव कुमार, अन्य कर्मचारी गण गीता तिवारी, सुनील कुमार, सुरेन्द्र कुमार एवं समस्त शिविरार्थी उपस्थित रहे।