लमगड़ा (अल्मोड़ा) दिनांक19 फरवरी 2024 को नेहरू युवा केंद्र की ओर से वाॅलिंटियर पिंकी आर्या द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवीन गौना में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताये आयोजित की गई। जिसमें जूनियर वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में सोनू बिष्ट, नवीन बिष्ट, जीवन सिंह व बालिका वर्ग में दीया चौहान, पायल आर्या, रूपा आर्या क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। लंबी कूद में विजय चौहान, बालम चौहान, मोनू क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। खोखो प्रतियोगिता मे सोनू बिष्ट की टिम विजेता रही। मुख्य अतिथी सुनीता मेहर और निर्णायक योगेश चन्द्र आर्या और राकेश कुमार रहे। खेल कूद प्रतियोगिता में पिंकी आर्या, पूजा रानी,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।