कैथल हरियाणा आज दिनांक 24/02/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 516 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता जयपाल फौजी ने की,जयपाल फौजी ने कहा कि दुनिया-भर में समता, समानता, बराबरी और भाईचारे की अलख जगाने वाले संत गुरु रविदास की जयन्ती का इस बार खास महत्त्व है। इसका कारण यह है कि मानवतावादी मूल्यों पर हमले बढ़ रहे हैं और जाति-धर्म के आधार पर जनता को बांटने के संकीर्ण एवं कुत्सित प्रयास किए जा रहे हैं। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल कबीर से लेकर दीनाभाना, मातादीन, बाबा शेख फ़रीद, नानक, दरिया, नामदेव, धन्ना, अमीर खुसरो, रज्जब, पलटू, रैदास, जनाबाई, मीरा, दादू दयाल,सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले जैसे समाज सुधारकों और मानवतावादियों की संपन्न विरासत को मेहनतकश जनता के बीच ले जाना चाहता है ताकि इस विरासत से प्रेरणा लेकर गरीब एवं आम जनता एकताबद्ध होकर पाखंड, लूटखोरी, नफ़रत, भेदभाव और जुल्म की व्यवस्था के खिलाफ़ खड़ी हो सके। जिससे आपसदारी, हमदर्दी और इंसानियत की नई सामाजिक संस्कृति की रचना करने और इसमें बढ़ोतरी करने में मदद मिल सकती है। ऐसे में संत रैदास को याद करना और उनके उसूलों पर चलना न केवल आज की ज़रूरत है बल्कि इससे जनता की एकता और भाईचारा मज़बूत होगा। धरने पर सुरेश द्रविड़, रमेश चहल, गुरदेव जांगड़ा, रामनिवास, हजूर सिंह, अंग्रेज सिंह, रामदिया, सतबीर प्यौदा,टेका, जगबीर सिंह, मनोज कुमार,भीम सिंह तितरम, मियां सिंह, ईश्वर आदि भी उपस्थित थे।