कैथल हरियाणा आज दिनांक 27/02/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 519 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता रिटायर्ड मुख्याध्यापक रामशरण राविश ने की, उन्होंने कहा कि फासीवादी प्रचार का मूलमंत्र है कि एक झुठ को सौ बार दोहराओं ताकि वह सच बन जाए, फासीवादी राजनीतिक झूठ को दोहराने और आमजन में मिथकों को कामन सेंस के रूप में स्थापित करते हैं। हिटलर के प्रचार मंत्री गोएबल्स ने एक झूठ को सौ बार दोहराने की नीति का बखूबी इस्तेमाल कर हिटलर का प्रचार प्रसार किया और हिटलर को हिटलर बनाया, भारत में भी भाजपा और संघ परिवार ने भी अपने पुरखों के इतिहास से यही सीखा है और फासीवादी प्रचार तंत्र को सशक्त बनाया है। इनके नेता भव्य मंच, लच्छेदार भाषण के जरिए अपने झूठ के गुब्बारे को बड़ा करते हैं,फासीवादियों का यह प्रचार रुप किसी भी अन्य चुनावबाज पार्टी के प्रचार से अलग होता है। आज देश की जनता के सामने नकली शत्रु खड़े किए जा रहे हैं, उसे बेहद बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और भविष्य के बहुत बड़े खतरे के तौर पर पेश किया जा रहा है, हिटलर की तर्ज पर अरबों रुपए पानी की तरह बहाकर मोदी की छवि को महाछवि बनाने का प्रयास किया जा रहा और देश की जनता को उसके मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। जन शिक्षा अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला सचिवालय कैथल में उपायुक्त से मुलाकात करने पहुंचा, लेकिन आज दोपहर बाद जिला उपायुक्त कैथल के सचिवालय में न होने पर उनके पी ए रमेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कल सुबह 11 बजे जिला उपायुक्त से मिलने को कहा है। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल का प्रतिनिधिमंडल कल दिनांक 28/02/2024 को जिला सचिवालय कैथल में जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार से मुलाकात करेगा। धरने पर आज सतबीर प्यौदा, कमलकांत वर्मा, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल, हजूर सिंह, रामनिवास मुवाल, मनोज बौद्ध, दर्शन सिंह, राजीव, बलवंत रेतवाल, रमेश कुमार , मियां सिंह आदि भी उपस्थित थे।