सीतापुर सीतापुर ऑल इंडिया संपादक संघ का प्रथम स्थापना दिवस परिधि समाचार कार्यालय सिविल लाइन सीतापुर में धूमधाम से मनाया गया। सभी पदाधिकारियो का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया संपादक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा केक काटकर बडे ही हर्षोल्लास के साथ प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। एक दूसरे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी गई। अर्नव न्यूज़ संपादक/राष्ट्रीय सचिव ने कहा कवरेज के दौरान पत्रकारों के ऊपर द्वेष भावना वश फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। जो बहुत ही निंदनीय है, अगर किसी पत्रकार साथियों का उत्पीड़न द्वेष भावना बस किया गया तो उसका मुंह तोड़ जवाब ऑल इंडिया संपादक संघ के द्वारा दिया जाएगा। पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले सुरक्षित नहीं है, सरकार के द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनना चाहिए। पत्रकार समाज का दर्पण होता है। आंधी, तूफान, जाडा बरसात, गर्मी की परवाह किए बिना जान जोखिम में डालकर खबरें कवरेज कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से घर बैठे पाठको तक पहुंचने का काम करता है। पत्रकारो के हित के लिए कोई भी सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है। स्थापना दिवस के मौके पर पर ऑल इंडिया संपादक संंघ जिला अध्यक्ष सन्तोष कुमार राव, जिला महासचिव एसके तूफानी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भयंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सुनील कुमार, पत्रकार एकता संघ प्रदेश मंत्री अनिरुद्ध कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार राज, जिला सचिव रजनीश कुमार, जिला संयोजक ललित कुमार, सहित तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।