द्वाराहाट अल्मोड़ा आज दिनांक 29 फरवरी 2024 को बामसेफ व मूल निवासी संघ द्वारा संयुक्त रूप से यशकायी डी० के० खापर्डे के स्मृति दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें यशकायी के संगठन आत्मक विचारों पर चर्चा की गई साथ ही bs4 कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता टी आर आर्या जिला अध्यक्ष बामसेफ व मूल निवासी संघ के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल द्वारा संयुक्त रूप से की गई। बैठक में नवीन चंद्र, नंदकिशोर, भोला मोहन, बलराम, टी आर आर्या, प्यारेलाल, गोपाल कृष्ण, ललित कुमार, विपिन चंद्र आदि लोग मौजूद थे।