चमोली आज दिनांक 29/02/2024 को पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद में तैनात सभी महिला उपनिरीक्षक जिनके द्वारा की जा रही विवेचनाओं में मुख्यतया महिला संबंधी अपराध जैसै पोक्सो,बलात्कार,छेडखानी आदि की समीक्षा कर आदेश कक्ष लिया गया। एसपी चमोली ने कहा कि महिला सुरक्षा के प्रति चमोली पुलिस संवेदनशील है। महिला संबंधी व पोक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरणों की विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्वक करने, दस्तावेजी साक्ष्य का संकलन, आयु निर्धारण से संबंधी मार्गदर्शन दिया।
महिलाओं के विरूद्ध होने वाले बलात्कार, छेड़खानी एवं पोक्सो एक्ट के मामलों की जांच/विवेचना महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा ही की जाती है, इसलिए हमारे पुलिस अधिकारी एवं विवेचक पीडित के प्रति संवेदनशील हो।
पुलिस का कार्य पीडित की मदद करना, उसे न्याय दिलाना और कानून के अनुसार कार्य करना है। महिला विवेचकों को मुख्य तौर पर पीडिता को मेडिकल कराने में मेड़िकल कराने में जो मेडिकल संबंधी समस्या आ रही है उन समस्याओं का निदान कराने हेतु जिला चिकित्सालय से आयी महिला चिकित्सकों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। जिसमें महिला चिकित्सकों द्वारा मेडिकल क्षेत्र की बाते बतायी गयी तथा महिला विवेचकों द्वारा मेडिकल के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।