रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई। यहां एक महिला ने तकिये से मुंह दबाकर अपने 6 साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी, बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई। महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मां-बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दिल दहलाने वाली इस घटना से क्षेत्र के लोग भी सहमे हुए हैं। मामला रुद्रपुर के वार्ड नंबर 19 के खेडा क्षेत्र का है। जहां ट्रांजिट कैंप निवासी मेवा राम की 28 वर्षीय पत्नी काजल 3 दिन पहले अपने चचिया ससुर के घर आई थी। काजल के साथ उसका 6 साल का बेटा कुलदीप भी था। बुधवार की रात सभी लोग खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए।बताया जा रहा है कि आधी रात को काजल ने अपने 6 साल के बेटे कुलदीप की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई। गुरुवार सुबह जब वह दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो उसके चचिया ससुर और अन्य परिजन कमरे में गए। वहां का नजारा देख उनकी चीख निकल गई। कमरे में काजल फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी, और उसका 6 वर्षीय पुत्र कुलदीप बेड पर मृत अवस्था में पड़ा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काजल ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी वजह का खुलासा नहीं हो सका है। रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
साभार- राज्य समीक्षा