देहरादून। अल्मोड़ा के रानी धारा निवासी डा दुर्गेश पंत को सीएम धामी का मुख्य कोआर्डिनेेटर बनाया गया है,प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने उनकी मुख्यमंत्री के मुख्य कोआर्टिनेटर पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
ज्ञात हो कि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में सेवाएं दे रहे डा दुर्गेश यूसर्क व यूकोस्ट देहरादून में निदेशक का दायित्व निभा चुके हैं औेर एसएसजे परिसर में कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही लंबा शैक्षिक अनुभव रखने के चलते युवाओं के बीच हमेशा सकारात्मक समन्वय उनका रहा। वह वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रेस क्लब अल्मोड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष गिरीश पंत के भाई हैं।
सीएम धामी का मुख्य कोआर्डिनेेटर बनाये जाने पर उनके साथियों, परिजनों, एसएसजे परिसर के शिक्षकों,पत्रकारों व ने भी खुशी जताते है