देहरादून। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून द्वारा आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया गया इस अवसर पर विभागीय निर्देशों के क्रम में विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जल संरक्षण एवं पॉलीथिन उन्मूलन के लिए छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया समारोह का संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को देश के 37 विश्वविद्यालयों में मात्र 40000 छात्र संख्या के साथ की गई थी उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना का उद्देश्य है कि भारत देश फिर कभी गुलाम ना हो। ऐसा प्रयास इन स्वयंसेवकों के द्वारा निरंतर किया जाना चाहिए। महात्मा गांधी ने कहा था “छात्रों को समाज में व्याप्त आर्थिक और सामाजिक अक्षमता के संबंध में वैचारिक सहानुभूति रखने के साथ-साथ रचनात्मक कार्य भी करना चाहिए ताकि ग्रामीणों के जीवन स्तर को आर्थिक और नैतिक दृष्टि से उन्नत किया जा सके।” सामाजिक सेवा द्वारा व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से ही इसके सिद्धांत वाक्य “स्वयं से पहले आप” को प्रतिपादित किया गया है। स्थापना दिवस की बधाई देते हुए प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में राष्ट्र की सेवा की योजना युवाओं को अवश्य बनानी चाहिए ऐसे ही संस्कार विद्यालयों में सभी छात्र छात्राओं को प्रदान किए जाते हैं। इस अवसर पर मनमोहन सिंह चौहान, महेश कुमार ओझा, गिरीश चंद्र गौड़, शिवचरण बडोनी, देवेंद्र दत्त भट्ट, जगदीश सिंह चौहान, मनोज राणा, प्रेम प्रकाश शुक्ला, विनोद कुमार पाठक, अनूप कुमार अग्निहोत्री, मोहिनी यादव, संगीता खत्री, शिव प्रसाद खंतवाल, राजेंद्र सिंह नेगी, शत्रुघन सिंह नेगी, मनोज रावत, अनुज कुमार, रीना चौहान, कांता रावत, अंकुश चौहान, गोपाल सिंह, खजान सिंह, मंजुला, अनीता, अनीशा, आनंदी, आयशा परवीन, निधि लखरवाल, महक, मुस्कान, सलोनी सकलानी, नेहा यादव, गीता, निखिल कुमार, उज्जवल वर्मा, राहुल थापा, विक्रांत, सोनू धाकड़, अजय कुमार सहित एन एस एस के 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सभी स्वयंसेवकों के प्रयास से शीघ्र ही एक शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।