भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन राम गंगा शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल स्याल्दे डाक-बंगले में स्वास्थ मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मिला प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उन्हें अवगत कराया कि, गोल्डन कार्ड के नाम पर की जा रही कटौती के विरोध में 25 अगस्त से भिकियासैंण तहसील मुख्यालय में पैंसनर्स अनिश्चितकालीन धरने में बैठे हुए हैं परन्तु सरकार की ओर से इसमें अभी तक कोई पहल नहीं की गई। इस पर मंत्री जी ने उन्हें अवगत कराया कि, सरकार इस मुद्दे पर बहुत संवेदनशील है और इसके समाधान के लिए काफी विचार विमर्श चल रहा है। आगामी कैबिनेट की बैठक में इसका समाधान हो जाएगा इस पर सदस्यों ने पूछा की आगामी बैठक कब होने जा रही है, इस पर वे मौन हो गये। आर्गनाइजेशन के सदस्यों ने पुनः उनसे सवाल किया कि, 24 सितंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव क्यों नहीं लाया गया इस प्रश्न का उत्तर भी वे टाल गए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों में आर्गनाइजेशन के सचिव भगवन्त सिंह बंगारी, अम्बादत्त बलौदी, डॉ विश्वम्बर दत्त सती, प्रेम गिरि गोस्वामी, गंगा दत्त शर्मा, यू डी सत्यबली, लीलाधर सनवाल, आदि लोग शामिल थे।