भिकियासेण अल्मोड़ा। ब्रिगेडियर ब्रिजेश कुमार अवस्थी कमांडर कांगो ब्रिगेड आज स्वयं ट्रेकिंग अभियान का हिस्सा बने। इन्होंने द्वाराहाट के दूधोली गाँव में पहुँचकर स्वतंत्रता सेनानी और वीर नारियों का अभिनंदन किया। दूधोली से ट्रेक करके कमांडर बिनता गाँव पहुँचे जहाँ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और साथ ही साथ रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। अन्य ट्रैकिंग टीमों ने भिकियासेण ब्लॉक के जेन्या, कोटीयाग, रिखार बिनायक और सिनार, द्वाराहाट ब्लॉक के दुधोली, मलगाँव, बुड़ासरना, बिंटा धनकल और विजयपुर, चौखुटिया ब्लॉक के बिजनधार, नागर, मधुकावाखाल, संगोला और धारकोट गाँव, सल्ट ब्लॉक के रामपुर, पिपना, झीपा, पालीगाँव और कफड़ा गाँव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भिकियासेण ब्लॉक के बिनायक (जमोली) इंटर कॉलेज में सामूहिक रूप से रस्सा-कस्सी, चित्रकला, सी पी आर डेमो रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ वीर नारियों को भी सम्मानित किया। सल्ट ब्लॉक के झीपा इन्टर कॉलेज में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों तथा आम जनों को पुरस्कार देकर उनका होंसला अफजाई किया गया। प्रतियोगिताओं के दौरान प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को जलपान भी दिया गया।