अल्मोड़ा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, तथा विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह की अध्यक्षता में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गाँधी जयन्ती के सुअवसर पर प्रातः 7.00 बजे से नन्दादेवी प्रागण से प्रभात फेरी निकाली ।
इसके उपरान्त प्रातः 7.55 बजे नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा कार्यालय में झण्डारोहण किया गया, तथा प्रातः 8.00 बजे महात्मा गाँधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर पुष्पोंजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर गाँधी विचार दर्शन एवं लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा । इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर पालिका की ओर से स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया तथा इस सुअवर पर पालिकाध्यक्ष द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के अमर बलिदान को याद करते हुए उनके आश्रितों को पुष्पमाल पहनाते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी संगठन के अध्यक्ष कमलेश पाण्डे द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के 30 आश्रितों को सम्मानित किये जाने पर पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान तथा पूर्व विधायक
मनोज तिवारी तथा रिटार्यड ब्रिगेडियर के०सी० जोशी द्वारा अमर शहीदों को याद करते हुए गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम का संचालन पालिका सभासद मनोज जोशी द्वारा किया गया उक्त अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, रिटायर्ड ब्रिगेडियर के०सी० जोशी पालिका सभासद हेमचन्द्र तिवारी, मनोज जोशी, आशा रावत दीपा साह, दीप्ति सोनकर, पूर्व सभासद कैलाश गुरुरानी, मनीष जोशी, राधा तिवारी, अख्तर हुसैन, अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद, लक्ष्मण सिंह भूपेन्द्र जोशी राजपाल, आदि उपस्थित रहे ।