धौलछीना। गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैंसियाछाना द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े लोगों के स्वजनों को सम्मानित किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल की अगुवाई में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सेनानियों के परिवार को बाड़ेछीना में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कड़ी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दीवान सिंह मेहता की पौत्री रेनू मेहता तथा भावना मेहता, शेर सिंह मेहता के पौत्र विनोद मेहता, दिलीप सिंह कार्की के पुत्र नंदन सिंह, जमन सिंह चम्याल के पुत्र कुंवर सिंह चम्याल तथा पौत्र गोपाल सिंह चम्याल, मथुरा दत्त जोशी के पुत्र रघुवर दत्त जोशी तथा पुत्र बधु गीता जोशी एवं मीनाक्षी जोशी, हरीश देवडी के भाई बसंत देवडी मथुरा दत्त जोशी के पुत्र मोहित जोशी को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर तथा फूल मालाओं से सत्कार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पांडे ने की । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूरन सुप्याल, महामंत्री बलवंत टम्टा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष भगवती मटेला, नरेश बाराकोटी, प्रताप राम, देव राम, दीपक भट्ट, गोपाल मेहरा, मनीष मलवाल, दीवान सिंह, खड़क राम, गिरीश आर्य, महेश राम ,भगवान कुमार आदि लोग मौजूद रहे।