अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा आज 6 सेंटरों में आयोजित हुई। जिसमें सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में 732 उपस्थित एवं 73 अनुपस्थित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ में 771 उपस्थित और 71 अनुपस्थित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बागेश्वर में 406 उपस्थित एवं 33 अनुपस्थित, मां पूर्णागिरि बीएड कॉलेज, चंपावत में 283 उपस्थित और 31 अनुपस्थित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में 74 उपस्थित एवं 5 अनुपस्थित,एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी में 220 उपस्थित एवं 50 अनुपस्थित रहे। कुल 2486 ने परीक्षा दी और 263 अनुपस्थित रहे। साथ ही एमएड की प्रवेश परीक्षा के लिए केवल एक सेंटर अल्मोड़ा परिसर बनाया गया था, जिसमें 39 उपस्थित एवं 19 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी ने बताया कि प्रवेश की कुंजी दिनांक: 4 अक्टूबर,2021 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in में अपलोड कर दी जाएगी। परीक्षा से संबंधी किसी भी आपत्ति,जानकारी एवं सूचना पाने के लिए विद्यार्थी दिनांक: 6 अक्टूबर,2021 तक entranceexamssju@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। विद्यार्थी व्यक्तिगत रूप से संपर्क न करें।