हल्द्वानी (नैनीताल) आज दिनांक 9 फरवरी 2025 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक जिला इकाई नैनीताल की बैठक पीपीआईडी के राष्ट्रीय संगठन सचिव एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में दमुवांढूगा हल्द्वानी में संपन्न हुई। जिसमें पीपीआईडी जिला इकाई नैनीताल महिला विंग का गठन हुआ। जिसमें सरोज को पीपीआईडी महिला विंग का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर सरोज ने कहा मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाऊंगी और तन मन धन के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगी। बैठक में किशन चंद्र बामसेफ कार्यकर्ता, प्रेम राम आर्या, शांति देवी, विमला देवी, भगवती आर्या, नीलम आर्या, गीता देवी, शकुंतला देवी, प्रमिला आर्या, हेमा वैरी, प्रेमा, पुष्पा, नीलम, देवकी, सावित्री, कलावती, मीना, लीला, सुंदर लाल, कमला देवी आदि लोग मौजूद रहे।

