बागेश्वर दिनांक 9 फरवरी 2024 को बागेश्वर जनपद के ग्राम सभा भटखोला में शिल्पकार सभा का नव नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें सर्व प्रथम कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय के के पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा और विशिष्ट अतिथि बागेश्वर विधायक प्रतिनिधि भाष्कर दास का खरेही शिल्पकार सभा के अध्यक्ष और कार्यक्रम सभा अध्यक्ष पितम्बर लोबियाल महामंत्री दीप प्रकाश गड़ीया द्वारा स्वागत किया गया! तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा शिल्पकार सभा का नव निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया! बता दें भवन निर्माण के लिए पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने अपने कार्यकाल के दौरान दस लाख रूपये भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किये थे! कार्यक्रम में खरेही शिल्पकार सभा के ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि पर संजय कुमार टम्टा ने विस्तार से अपने विचार रखे! उन्होंने अपने विचार रखने से पूर्व भवन निर्माण के लिए खरेही शिल्पकार सभा के सभी पदाधिकारियों को और ग्राम वासियों को बधाई दी! तत्पश्चात अपने विचार रखते हुए उन्होंने बताया कि खरेही क्षेत्र के लोग आजादी से पहले ही सामाजिक जागरूकता समानता के लिए संघर्ष करते रहे! जिस का परिणाम यह रहा कि खरेही क्षेत्र के लोग हमेशा सामाजिक न्याय के लिए आगे रहे! उन्होंने खरेही क्षेत्र के उन महापुरुषों के विषय में विस्तार से बताया जिन्होंने शिल्पकार समाज के साथ साथ अन्य समाज की समस्यों के लिए संघर्ष किया! उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता और शिक्षा के प्रचार प्रसार के कारण ही खरेही क्षेत्र के लोग देश के विभिन्न राज्यों में सरकारी सेवाओं में उच्च पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं अंत में उन्होंने शिल्पकार सभा के निर्माण में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया! कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि पूर्व लोक सभा, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शिल्पकार भवन निर्माण के लिए खरेही क्षेत्र के सभी ग्राम वासियों को बधाई दी और कहा कि ऐसे सामुदायिक भवनों का निर्माण हर जगह होने चाहिए जिससे वैचारिक क्रांति फैल सकें! उन्होंने खरेही क्षेत्र के विकास के लिए खरेही क्षेत्र के महापुरुषों का अनुसरण करते हुए उनके विषय में जानकारी दी और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आहवान किया! कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि भाष्कर दास ने नव नवनिर्मित भवन के लिए खरेही क्षेत्र के सभी ग्राम वासियों को बधाई दी और उन्होंने कहा ऐसे भवन सामाजिक क्षेत्र के विकास के लिए अति आवश्यक है उन्होंने विधायक प्रतिनिधि तौर पर बताया कि विधायक द्वारा शिल्पकार भवन के आस पास भूमि समतलीय करण के लिए पांच लाख रूपये विधायक निधि से दिया जाएगा और शिल्पकार भवन में संविधान शिल्पी बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की जाएगी! कार्यक्रम में खरेही क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपने विचार रखे गए! कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर टम्टा द्वारा किया गया! कार्यक्रम में सुभाष चंद्र, सुधीर कुमार, नवीन त्रिकोटी, अर्जुन आगरी, बसंत टम्टा, उमेश कुमार टम्टा, योगेश कुमार टम्टा, संतोष कुमार टम्टा,खरेही शिल्पकार सभा के कोषाध्यक्ष सुनिल कुमार टम्टा,कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष नवल किशोर टम्टा, गोविन्द आगरी, ग्राम प्रधान सकिड़ा जीवन लाल, प्रधान गोला प्रकाशी लाल, ग्राम प्रधान नदीला मनोज कुमार, प्रधान बिनौना रमेश प्रकाश पर्वतीय, प्रधान लोब बिना देवी, शांति लाल टम्टा, दया चंद टम्टा, बेहर गांव से रमेश चंद्र , ओम प्रकाश टम्टा, नंदन प्रसाद टम्टा भाटगाड़, भाजपा नेता सजन लाल टम्टा, दलिप राम टम्टा, बल राम टम्टा,भव निर्माण के लिए भूमि दान देने वालों में बल राम आगर, मोहन लाल भटखोला, शिव लाल भटखोला, अजय कुमार, कृष्ण कुमार, पूरन लाल, भूमि दिलवाने में विशेष सहयोगी नलव किशोर टम्टा टम्ट्यूड़ा चौगांवछीना, ललिता प्रसाद आगर, सहित सभी खरेही क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे!

