
अल्मोड़ा आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कोर्स आन कम्प्यूटर कांसेप्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों की संख्या 100 एवं प्रशिक्षण अवधि 250 घन्टे (5 माह) है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदक उत्तराखण्ड का स्थाई निवासी हो, अनुसूचित जाति का व्यक्ति हो, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य, 2.50 लाख तक वार्षिक आय सीमा के परिवार के आवेदकों को चयन में वरीयता प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम से कम 30 प्रतिशत महिलाओं की सहभागिता होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षार्थी पी0एम0 दक्ष योजना अथवा निगम/राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत आच्छादित न हो।