
पिथौरागढ़ एस0 पी0 रेखा यादव के निर्देशन पर सी0 ओ0 गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस, एस0ओ0जी0 व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा शहर के मेडीकल स्टोरों में छापेमारी की गयी। इस दौरान औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल संचालकों को लाइसेंस की शर्तों के अनुरूप मेडिकल संचालित करने की हिदायत दी गयी। किसी भी मेडिकल में अनियमितता पायी जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी इस दौरान प्रभारी एस0ओ0जी0/ ए0एन0टी0एफ0 मनोज पाण्डे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली मदन सिंह बिष्ट, उ0नि0 ललित डंगवाल चौकी प्रभारी चण्डाक, औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट मय टीम, का0 सतेन्द्र सुयाल, का0 सोनू कार्की, का0 लता कोरंगा उपस्थित रहे।