नानकमत्ता दिनांक 23 मार्च 2025 को महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर पुस्तक मेला एवं पुस्तक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देने तथा पुस्तकों के माध्यम से बौद्धिक एवं वैचारिक जागरूकता के उद्देश्य को सफलतापूर्वक साधा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजला दुर्गापाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवि जोशी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. विद्या शंकर शर्मा, प्रो. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. निवेदिता अवस्थी, डॉ. ललित सिंह बिष्ट, डॉ. स्वाति लोहनी, डॉ. मंजुलता जोशी, डॉ. निशा परवीन, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. दर्शन सिंह मेहता, डॉ. चंपा टम्टा, डॉ. उमेश जोशी, डॉ. शशि प्रकाश सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, महेश कन्याल, राम जगदीश सिंह, विपिन थापा, सुनील कुमार, संतोष चन्द, उमेद कुमार, रजविंदर कौर, किरन भट्ट, परमजीत कौर, अनीता भट्ट, कपिल सिंह, योगेश उपाध्याय एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुचारु रूप से शिवानी जोशी द्वारा किया गया।

