भिलंगना आज दिनांक 24 मार्च 2025 को विकास खंड भिलंगना में लोकतांत्रिक तरीके से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शिक्षक एसोसिएशन संघ भिलंगना का गठन एवं विस्तार किया गया, जिसमें सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शिक्षक एसोसिएशन टिहरी के जिला अध्यक्ष रोशन शाह के दिशा निर्देश में ब्लॉक भिलंगना का गठन, मंडलीय सचिव महावीर श्रीयाल एवं अन्य कमेटी के सदस्यों के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता रोशन शाह ने किया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शिक्षक संगठन के त्रैवार्षिक अधिवेशन विकासखंड भिलंगना में ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह, मंत्री पद पर संजय प्रभाकर, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद श्रीयाल और महिला उपाध्यक्ष तुलसी देवी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर विकासखंड भिलंगना के सभी ऊर्जावान शिक्षक साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। अधिवेशन में मुख्य अतिथि आनंद सिंह बिष्ट नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली, जिलाअध्यक्ष रोशन लाल शाह, जिला मंत्री रमेश गराकोटी, मंडलीय संयुक्त मंत्री महावीर श्रीयाल, प्राथमिक शिक्षक संघ भिलंगना के अध्यक्ष महावीर धनियाल, पर्यवेक्षक के रूप में मनोज खंडवाल ब्लॉक मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ प्रताप नगर और अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के मुख्य सहलाकार डॉ आर बी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद शाह और संयोजक के रूप में अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के सचिव बॉबी श्रीवाल, जीईसी बनचुरी के प्रधानाचार्य शौकीन आर्य एवं सारी टीम का जिला कार्यकारिणी उपस्थित रहे।

