कोटद्वार गढ़वाल दिनांक 23 मार्च 2025 को वार्ड नंबर 22 सिम्मलचौड़ स्थित, उत्तराखंड रत्न, कर्मवीर जयानंद भारतीय स्मृति पुस्तकालय में देश के संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती, 14 अप्रैल 2025 को, कोटद्वार गढ़वाल में विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता से संयुक्त रूप से मनाए जाने विषयक एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें तय हुआ कि 14 अप्रैल 2025 को कोटद्वार गढ़वाल में संयुक्त रूप से भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती संयुक्त समारोह समिति कोटद्वार गढ़वाल का गठन किया गया, जिसका विवरण उपरोक्त प्रस्तुत किया गया है, सर्वसहमति से विकास कुमार आर्य को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती संयुक्त समारोह समिति कोटद्वार गढ़वाल के मुख्य संयोजक के रूप में चुना गया। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत जिला उद्यान अधिकारी जयदेव एवं संचालन विकास कुमार आर्य ने किया। बैठक में शैलशिल्पी विकास संगठन, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, अंबेडकर मंच कोटद्वार, संत शिरोमणि रविदास समिति झंडीचौड़, भारतीय दलित साहित्य अकादमी, अखिल भारतीय श्री बाल्मिकी नवयुवक संघ, रविदास समिति खूनीबड, डॉ अंबेडकर जागृति समिति देवरामपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

