भीमताल आज दिनांक 13 अप्रैल 2025 को भीमताल में डॉ० अम्बेडकर लोक कल्याण समिति के बैनर तले डॉ० बी० आर० अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष में एक रैली निकाली गई। रैली समिति के अध्यक्ष एम० आर० आर्या द्वारा नीला झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया गया। जिसमें भीमताल के युवा आमजन महिलाओं समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रैली मल्लीताल के रामलीला मैदान से गोरखपुर चौराहा मल्ली बाजार होते हुए डॉट रामनिवास होते हुए दो बाटी रेस्टोरेंट से वापस रामलीला मैदान पहुंचकर रैली का समापन हुआ। रैली में नवीन आर्य, भुवन आर्य, रमेश चंद्र आर्य, देवेंद्र आर्य, आशा आर्या, निर्मला आर्य, देवेंद्र कुमार, नंद लाल, प्रकाश चंद्र आगरी, नंदी दीदी, अथर्वदीप, रमेश लोबियल, हरीश टम्टा, प्रकाश, रवि शंकर, पूरन आर्या समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।




