रानीखेत सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र आश्रय टम्टा ने यू० पी० एस० सी० के ओर से आयोजित एन० डी० ए० परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 205वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त की। आश्रय अल्मोडा भिकियासैण (इण्डा) गाँव के स्थाई निवासी है वर्तमान में आश्रय छडायल हल्द्वानी में रहते हैं। आश्रय ने प्रारम्भिक शिक्षा कनोसा कान्वेंट स्कूल रानीखेत तथा छह से बारहवी तक की पढाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से प्राप्त की। आश्रय बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे, पढाई के साथ-साथ आश्रय ने विभिन्न खोल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किये हैं, वे फुटबॉल के अच्छे खिलाडी के साथ ही एथलीट भी है, जिनमें उन्होंने नार्थ जोन स्तर पर कई प्रतियोगिाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किये हैं। इनके पिता दिनेश टम्टा प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर राजकीय इण्टर कालेज मजखाली में तथा माता उमा टम्टा प्रधान सहायक के पद पर राजकीय इण्टर कालेज बंगोडा में कार्यरत् है। इनकी छोटी बहिन अरूनिका अशोक हाल मजखाली में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। देश सेवा का जज्बा, अनुशासन, नेतृत्तव क्षमता, टीम भावना, दृढ इच्छा शक्ति, कडी मेहनत तथा धैर्य के साथ ही माता-पिता गुरूजनों, शुभचिंतकों की प्रेरणा व आशीर्वाद एवं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बेहतरीन वातावरण को उन्होने अपनी सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ० अम्बेडर के जीवन संघर्ष व भारतीय संवैधानिक व्यवस्था ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने का अवसर प्राप्त दिया। उन्होनें बताया कि अब वे सेना की एकेडमी में अध्ययन व प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में जिम्मेदार आफीसर के रूप में ईमानदारी, मेहनत व पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करेंगे। उनकी इस सफलता पर समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल, एडीएम रानीखेत राहुल आनंद आदि ने उन्हें बधाई दी।




