हल्द्वानी दिनांक 14 अप्रैल 2025 को डॉ० बी० आर० अंबेडकर जन्म दिवस समारोह समिति हल्द्वानी द्वारा बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः मंगल पड़ाव से बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद भव्य शोभा यात्रा से शुरू हुई जो डिग्री कॉलेज तक गई। इसके बाद 2 बजे से डॉ० बी० आर० अंबेडकर पार्क दमुआढुंगा में मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० राजकुमार मुख्य अतिथि के रूप में तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। डॉ० नरेंद्र कुमार ने बाबा साहब के विचारों पर चलने के लिए बाबा साहब को पढ़ने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि डॉ० राजकुमार ने बाबा साहब व उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला और कहा कि आज देश सबसे कठिन रास्ते पर दिखाई दे रहा है, समाज में एक बार फिर विभाजन की लकीर खींचती दिखाई दे रही है जो कि चिंताजनक स्थिति है। आज जरूरत है मिलजुलकर भारत को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाय। धर्म के आधार पर कट्टरता का बढ़ना देश के लिए घातक होगा। बाबा साहब ने हमें खूबसूरत संविधान दिया है उस संविधान की प्रत्येक बात को अक्षरशः पालन करवाने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संयोजक दीपदर्शन ने तथा संचालन विरेंद्र कुमार टम्टा, विजय कुमार तथा दिनेश आर्या ने किया। इस अवसर पर दीपक चनियाल, जगदीश विमल, चेत राम सागर, गंगा प्रसाद, विनोद बौद्ध, मिलन सोनकर, सुनीता आर्या, राधा आर्या, आर आर आर्या, हेमंत कुमार, मंजू देवी, शंकर लाल, आर पी गंगोला, डॉ ललित मोहन बेरी, मुकेश बौद्ध, सुनील कुमार, राजेंद्र प्रसाद, किशन राम, इंद्र कुमार, मनोज त्रिकोटी, रुचि आर्या, प्रकाश चंद्र आगरी, नंदी दीदी, योगिता दीप, अथर्वदीप, राकेश कुमार बौद्ध, लक्ष्मी नारायण, संजय कुमार सागर, नवीन चंद्र आर्य, रविकांत राजू, किशोरी लाल टम्टा, विनोद कुमार, गोविंद आर्य, मनोज कुमार, सूरज कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।




