कोटद्वार (पौड़ी) दिनांक 14 अप्रैल 2025 को कोटद्वार ऑडिटोरियम में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर आयोजित भव्य समारोह में जगदीश राठी को उनके सामाजिक समर्पण, कर्मचारी हित संरक्षण, एवं समाज जागरण में उल्लेखनीय योगदान के लिए 13 सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोटद्वार के मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, और कार्यक्रम अध्यक्ष मदन शिल्पकार सहित अनेक शिक्षक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। समारोह में राठी को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य संयोजक विकास कुमार आर्य ने राठी के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। मेयर रावत ने उन्हें “समाज का सच्चा सेवक” कहा, वहीं शिल्पकार ने उन्हें “कर्मचारियों का सजग, ईमानदार व संघर्षशील प्रतिनिधि” बताया। पूर्व सम्मान: जगदीश राठी को पूर्व में भी कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है, जिनमें प्रमुख हैं – डॉ. अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड (2015), उत्तराखंड सेवा सम्मान (2016), डॉ. अंबेडकर सेवा सम्मान (2017), BDSA नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड (2018), ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स ऑनर (2020), टीचर्स आइकोनिक अवार्ड, अग्रसेन सम्मान, प्राइड ऑफ गढ़वाल (2024), तथा रोटरी क्लब कोटद्वार शिक्षक सम्मान (2024) आदि। सम्मान स्वीकार करते हुए राठी ने कहा – “यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हर व्यक्ति का सम्मान है।




