अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर की छात्रा शोभा आर्या को कुमाऊँ विश्वविद्यालय से संस्कृत विषय में पी एच डी की उपाधि मिली! शोभा ने अपनी पी एच डी सोबन सिंह जीना परिसर की वरिष्ठ प्रोफेसर शालिमा तबस्सुम के दिशा निर्देशन में पूर्ण की! शोभा का पी एच डी शोध विषय शाप वरदान एवं प्रतिज्ञा :रामायण एवं महाभारत के संदर्भ में रहा! विशेषज्ञ के तौर पर उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री रहे! शोभा मूलरूप से अल्मोड़ा के तल्ला ओढ़ खोला की रहने वाली है, इनके पिता का नाम ललित प्रसाद आर्या है और माता का नाम गीता देवी है! शोभा को पी एच डी की उपाधि मिलने पर उनके माता पिता और पारिवारिक रिश्तेदारों और मित्रों ने उन्हें इस उपाधि के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेशित की है!

