पिथौरागढ़। आज कांंग्रेस के सहकारिता विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त सिंह भैसोड़ा ने पिथौरागढ़ पहुंच संगठन का विस्तार किया।पिथौरागढ़ पहुंचने पर कांग्रेसजनों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।कांंग्रेस सहकारिता विभाग का विस्तार करते हुए श्री भैसोड़ा ने पिथौरागढ़ जिले से प्रकाश भण्डारी,डीडीहाट जिले से बंशीधर भट्ट एवं चम्पावत जिले से कल्याण सिंह अधिकारी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।कांंग्रेस कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांंग्रेस सहकारिता विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त भैसोड़ा एवं.पूर्व विधायक मयूख महर द्वारा नवनियुक्त अध्यक्षों का स्वागत कर मालर्यापण किया गया।इस अवसर पर श्री भैसोड़ा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांंग्रेस सहकारिता विभाग कांंग्रेस की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार में मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग का बेहद बुरा हाल है।महंगाई से आम जनता का अपने परिवार का भरण पोषण करना तक दूभर हो गया है।उन्होंने कहा कि आज जनता आशा भरी निगाहों से कांंग्रेस की ओर देख रही है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से कांंग्रेस की सरकार बनने जा रही है।इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वह कांंग्रेस सहकारिता विभाग को मजबूती प्रदान कर कांंग्रेस को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर,यूथ कांंग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर,हयात चन्द,भुवन पान्डेय,तिलक चन्द्र जोशी,सुभाष पुनैड़ा,मदन भट्ट, कपिल जोशी सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।