अल्मोड़ा। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने जारी बयान में कहा की केंद्र सरकार द्वारा 2014 के बाद लगातार गैस सिलण्डर के मूल्य वृद्धि करते करते 414 /-₹ से आज 985 /-₹ तक दाम पहुँचा दिये गरीब असहाय व्यक्ति का जीना दूभर हो गया हैं, और मध्यम वर्गीय व्यक्ति अपने रोजगार के लिये दर दर भटक रहा हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करने लिये उसको मुश्किल का सामना करना पड रहा हैं,और पेट्रोल 2014 में 70/-₹ था जोकि आज 2022 में 100/-₹ के पार हो गया हैं देश का हर आम व्यक्ति परेशान हो रहा हैं,व डीजल 2014 में 50/-₹ था आज मूल्य वृद्धि कर डीजल भाव 90/-₹ हो गये हैं, पूरे देश सभी रोज मरा की सामग्री भाव आसमान छू रहें हैं गाड़ी – ट्रक मॉल-भाड़ा दिन पर दिन बढ़ रहा जिसके कारण खाने की सामग्री राशन ,सब्जी,दाल, चीनी 50/- ₹ kg ,चाय पत्ती 300/- ₹ kg,खाने वाला सरसों का तेल 250/-₹ kg रिफाइंड तेल 180/-₹ kg महंगी होते जा रही हैं, लगातार मूल्य दरें सरकार बढ़ाते जा रही हैं
जिससे आम जनता को मुश्किलों का सामना कर दिन गुजरना पड़ रहा हैं, केंद्र सरकार को किसी की कोई चिंता नही हैं। इस से पता चलता हैं कि गरीबों व मध्य वर्गीय जनता की हितेषी केंद्र सरकार जो अच्छे दिनों का सपना दिखाकर ,शासन में आँख मूंद कर बैठी हैं अब उसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया हैं जनता को जागना पड़ेगा और गूंगी बहरी सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकने को तैयार होना है।