अल्मोड़ा (रानीखेत) दिनांक 22 अप्रैल 2025 को एसडीओ वन विभाग रानीखेत गोकुल पुंडीर ने बताया कि उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर ऐप के माध्यम से रानीखेत वन क्षेत्र के अंतर्गत सौनी अनुभाग में वनाग्नि की सूचना प्राप्त हुई। यह घटना वन पंचायत कड़ाकोट क्षेत्र में दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही वन दारोगा सुनील कुमार के नेतृत्व में वन विभाग के कार्मिकों एवं फायर वॉचरों की एक टीम त्वरित रूप से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 8 सदस्यीय वन विभाग की टीम ने समय पर कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोका। कठिन भू-भाग और सीमित संसाधनों के बावजूद टीम ने तत्परता और समर्पण के साथ कार्य करते हुए आग को नियंत्रित किया। इस त्वरित कार्रवाई के चलते किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई तथा क्षेत्र को बड़े नुकसान से बचा लिया गया। बताया कि टीम में वन दारोगा सुनील कुमार के अतिरिक्त बीट अधिकारी हिमानी एवं विमला, 4 फायर वॉचर तथा प्लांटेशन वॉचर शामिल रहे। वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की आग लगने की स्थिति में तत्काल विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें और प्राकृतिक संपदा की रक्षा की जा सके।

