अल्मोड़ा आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुधार हेतु मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी द्वारा आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला अस्पताल के साथ साथ महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने औषधि वितरण कक्ष (डिस्पेंसरी) का भी निरीक्षण किया तथा औषधियों की उपलब्धता, वितरण प्रणाली एवं स्टॉक रजिस्टर की विधिवत जांच की। उन्होंने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने हेतु अस्पताल प्रशासन को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।

