कोटद्वार भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी (शिक्षक) को हरिद्वार भेल ग्राउंड में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोसाइटी व अकादमी के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ.भीमराव यशवंत राव अंबेडकर (पौत्र संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर) की गरिमामयी उपस्थिति में पंचशील पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के विचारों के प्रवाह व आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों में शिक्षा के विस्तार के लिए प्रदान किया गया है। इस अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रो.जयपाल सिंह, मंडलीय अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, एडवोकेट बौद्धाचार्य रविन्द्र कुमार गौतम, प्रो. संजय कुमार , जौनी मैस्सी, अनुज चौधरी व प्रशांत चौधरी व डॉ. जितेंद्र बुटोइया आदि गण्यमान्य ब्यक्ति मौजूद रहे।

