देहरादून। आईबीपीएस ने क्लर्क के हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप राष्ट्रीयकृत बैंकों में काम करने के इच्छुक हैं, तो इस मौके को हाथ जाने न दें। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें। भर्ती संबंधी हर डिटेल के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। सबसे पहले खाली पदों की संख्या जान लेते हैं। आईबीपीएस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग बैंकों में क्लर्क के 7855 पदों को भरा जाना है। जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी डेट 27 अक्टूबर है। अब शैक्षिक योग्यता के बारे में जान लेते हैं। बैंक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जिन बैंकों के लिए आईबीपीएस ने आवेदन मांगे हैं, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक समते कई बैंक शामिल हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 1 सितंबर 2021 को 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन की आखिरी डेट 27 अक्टूबर है। समय कम है, इसलिए मौके को जाने न दें। आज ही आवेदन करें। ज्यादा जानकारी के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर विजिट करें।
साभार -राज्य समीक्षा