हल्द्वानी (नैनीताल)। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के जंगलों में एक नाबालिग लड़की का शव मिला था। मरने वाली किशोरी सिर्फ 14 साल की थी। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो किशोरी को मारने वाले युवक भी पकड़े गए। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। नाबालिग लड़की का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही निकाला। आरोपी युवकों में से एक के साथ नाबालिग का प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका उसे नशा करने से रोकती थी, इसलिए उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।हत्या से पहले आरोपी ने अपने दोस्त संग मिलकर लड़की के साथ गैंगरेप भी किया था। पकड़े गए दोनों आरोपी स्टील की आलमारी बनाने का काम करते थे और नशे के आदी भी हैं। आपको बता दें कि 29 सितंबर को इंदिरा नगर में रहने वाली 14 साल की किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने लड़की की जानकारी के लिए इलाके में करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। इसी के आधार पर पुलिस को हत्यारों का कुछ सुराग मिला।
साभार – राज्य समीक्षा