पिथौरागढ़ लक्ष्मण सिंह महर परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र रितुल कुमार ने प्रतिष्ठित सी एस आइ आर नेट जे आर एफ परीक्षा जीव विज्ञान विषय में 181वीं रैंक हासिल कर उत्तीर्ण कर संस्थान व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रितुल कुमार वर्तमान में लक्ष्मण महर परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डाॅ. प्रीति पंत के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। इससे पहले भी वे उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा (यू-सेट) उत्तीर्ण कर चुके हैं। रितुल के पिता स्वर्गीय गजेंद्र प्रसाद भूगोल के प्रवक्ता रह चुके हैं! रितुल की माता गृहणी है! रितुल मूल रूप से पिथौरागढ़ के बजेठी के रहने वाले है! इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज कनालीछीना से की और बी 0एस0 सी, एम0 एस0 सी सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से उत्तीर्ण की है! रितुल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं! रितुल ने बताया कि वह भविष्य में वैज्ञानिक बनना चाहते हैं! रितुल की इस उपलब्धि पर परिसर निदेशक डाॅ. हेम चंद्र पांडे, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश भाकुनी, डाॅ. चारु चंद्र पंत सहित उनके मित्र और पारिवारिक रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं!

