अल्मोड़ा। दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर उत्तर प्रदेश जाते वक्त प्रियंका गांधी को जिस गेस्ट हाउस में रखा गया था उस गेस्ट हाउस में श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की गई जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर कि प्रियंका गांधी द्वारा गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाकर सफाई की गई है इस पर आपका क्या कहना है जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यह इसी लायक के रह गए हैं इनके पास और कुछ काम नहीं रह गया है वह झाड़ू ही लगाएगी इस बयान के विरोध में आज चौहान पाटा अल्मोड़ा में उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ए के सिकंदर पवार के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया और उनके द्वारा कहा गया कि योगी की मानसिकता और भाजपा की मानसिकता वाल्मीकि समाज के प्रति बहुत गंदी है जिस प्रकार से उनके द्वारा प्रियंका गांधी द्वारा झाड़ू लगाए जाने पर जो बयान दिए गए हैं उससे साफ झलकता है कि वह सफाई कर्मचारियों व बाल्मीकि समुदाय के प्रति क्या सोच रखते हैजिसका जवाब बाल्मीकि समाज व सफाई कर्मचारी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी भाजपा को उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में वोट के माध्यम से जवाब देगी पुतला दहन में जिला अध्यक्ष यशवंत सिम्बल ,उपाध्यक्ष अमित महर, महासचिव विनय, कोषाध्यक्ष आकाश महिवाल, जिला प्रवक्ता जसवंत सिम्बल, मीडिया प्रभारी बालम, आकाश ,दर्शन ,नैतिक, उदय ,विवेक ,आकाश ,अंकित ,सौरभ ,गोलू ,आशीष ,रोहित, रितिक उपस्थित रहे।