देहरादून। उत्तराखंड राज्य के 13 में से 12 जिलों में पेट्रोल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए। केवल हरिद्वार जिले में पेट्रोल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर से कम हैं। डीजल के दाम भी ज्यादातर जिलों में 95 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं। गढ़वाल मंडल में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा बदरीनाथ में हैं। यहां 105 रुपये लीटर पेट्रोल बेचा जा रहा है। जबकि, गढ़वाल के सभी पहाड़ी जिलों में भी पेट्रोल सौ के पार हो गया। देहरादून में पहली बार नॉर्मल पेट्रोल के दाम ने शतक लगाया है।ज्यादातर ऑयल कंपनियों के पंपों पर शनिवार को 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर नॉर्मल पेट्रोल बिका। पिछले आठ दिन में डेढ़ रुपये प्रति लीटर पेट्रोल में बढ़ोतरी हुई है। जबकि डीजल में करीब दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत देहरादून में 93.32 रुपये पहुंच गई हैं। राज्य में केवल हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पेट्रोल के दाम 98.84 और डीजल 92.19 रुपये लीटर हैं। देहरादून में जनवरी से लेकर अब तक दून में पेट्रोल की कीमत में 16 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऑयल कंपनियों के अनुसार, एक जनवरी को देहरादून में पेट्रोल 84.25 रुपये और डीजल 74.58 रुपये प्रतिलीटर था। जबकि दसवें महीने में पेट्रोल 16 रुपये बढ़कर 100 के ऊपर पहुंच गया। वहीं डीजल 19 रुपये महंगा हुआ है।
साभार- हिन्दुस्तान न्यूज़