ऊधमसिंंह नगर। उत्तराखंड राज्य में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है। नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद नशे की तस्करी रुक नहीं रही। पड़ोसी राज्यों से नशे की खेप उत्तराखंड में पहुंचाई जा रही है, यहां के युवाओं को बर्बादी की गर्त में धकेला जा रहा है। मामला ऊधमसिंंह नगर के काशीपुर का है। जहां पुलिस ने यूपी के एक जिला पंचायत सदस्य को चरस की तस्करी करते पकड़ा है। आरोपी का नाम अमरनाथ पुत्र भीखा है। वो यूपी के महाराजगंज के श्रितिया बुजुर्ग थाना फरेन्दा का रहने वाला है। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 1.25 किलोग्राम चरस मिली। घटना सोमवार की है। काशीपुर पुलिस नशे के तस्करों के खिलाफ जांच अभियान चला रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली की एक शख्स नैनीताल घूमने के बहाने आ रहा है। उसके पास चरस की बड़ी खेप है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच अभियान चलाया और चरस ले जा रहे आरोपी अमरनाथ को धर दबोचा।बताया जा रहा है कि आरोपी वर्तमान में उप्र के फरेन्दा का जिला पंचायत सदस्य है। वो नैनीताल घूमने के बहाने यहां चरस की तस्करी करने आया था। तलाशी में पुलिस को आरोपी के पास से 1.25 किलोग्राम चरस मिली। बाजार में चरस की कीमत 1,30,000 रुपये आंकी गयी है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते दिन हरिद्वार के लक्सर में पुलिस ने खड़ंजा कुतुबपुर गांव के मकान पर दबिश देकर स्मैक बेच रही महिला को गिरफ्तार किया था। महिला के पास से 9 ग्राम स्मैक तथा 50100 रुपये की नकदी मिली। आरोपी महिला अपने पति के साथ मिलकर चरस बेच रही थी।
साभार-राज्य समीक्षा