
अल्मोड़ा। 14 अक्टूबर 2021 को राजपुरा बाल्मीकि बस्ती अल्मोड़ा में पांचों बाल्मीकि कॉलोनियों के लोगों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता वाल्मीकि पंचायत के प्रधान सभापति पूर्व राज्य मंत्री एके सिकंदर पवार ने की और संचालन महापंचायत महासभा के सचिव राजपाल पवार ने की सर्व सहमति से हर साल की भांति इस वर्ष भी 20 अक्टूबर 2021 को वाल्मीकि प्रकट दिवस धूमधाम से मनाया जाने को लेकर निर्णय हुआ और बाहर से कलाकारों को आमंत्रित करने को लेकर भी सहमति बनी और बताया गया कि झांकी बाल्मीकि स्थल नगर पालिका पार्क से चलकर पलटन गेट पर संपन्न होगी। बैठक में पांचों महलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे और यशवंत सिम्बल विजेंद्र टांक दिशांतर पवार सुरेश केसरी हरिप्रसाद रामदास दीपक चंदेल सतीश कमल राजेंद्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।