द्वाराहाट(अल्मोड़ा) 14 अक्टूबर 2021 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक द्वारा द्वाराहाट विधानसभा के नगर पंचायत सभागार में एक दिवसीय मूलनिवासी चेतना एवं संविधान सुरक्षा संवर्धन विषय पर गोष्ठी की विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी बोरकर उपस्थित रहे कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले जिला इकाई अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी बोरकर व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाराम प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार का स्वागत किया गया गोष्टी में अपने विचार रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडीबोरकर ने कहा कि वर्तमान हालात देश के अंदर बहुत खराब चल रहे हैं जिसके कारण भारतीय संविधान खतरे में है संविधान को बचाने के लिए सभी अंबेडकरवादी मिशनरियों को एक मंच पर एक साथ आना होगा जिससे संविधान की सुरक्षा हो सके उन्होंने कहा कि जब तक अंबेडकरवादी विचारधारा वाली पार्टी का राज नहीं होता तब तक संविधान असुरक्षित है उन्होंने कहा कि 2014 से जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में है तब से संविधान को धीरे-धीरे कमजोर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में पीपीआईडी की सरकार बनाएं जिससे यहां के मूल निवासियों के अधिकारों को उनको दिया जा सके अपनी बात रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाराम ने कहा कि जिस प्रकार देश में आरएसएस और भाजपा मिलकर सरकारी संपत्तियों का निजी करण करके अपने निजी स्वार्थ के लिए देश के सभी सरकारी संस्थाओं को अपने मित्रों को बेचकर देश में लूट मचा रखी है उससे मूलनिवासी समाज के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है।और भाजपा और आरएसएस मिलकर भारतीय संविधान को दिन प्रतिदिन कमज़ोर कर रहे हैं जिससे आने वाला भविष्य बहुत खतरे में है इसलिए सभी को एक मंच पर आकर पार्टी के लिए कार्य करना होगा और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में लाना होगा और मूलनिवासी समाज की सरकार बनानी होगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का द्वाराहाट पहुंचने पर स्वागत किया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे है और मूलनिवासी समाज को जगाने का काम कर रहे है उससे निश्चित ही 2022 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी और अंबेडकरवादी विचारधारा की सरकार बनेगी जिससे यहां के मूल निवासियों को उनके हक और अधिकार मिल सकेंगे गोष्टी में पार्टी के राज्य कार्यकारणी सदस्य भवन लहरी जिला अध्यक्ष शशि प्रकाश कार्यकारी जिला अध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र आगरी विधानसभा अध्यक्ष द्वाराहाट हरीश चंद्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।