
चमोली। उत्तराखंड में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खास तौर पर इस मौसम में पहाड़ों पर सफर करना ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। आए दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है। इस बीच एक दुखद खबर चमोली जिले से आ रही है। बद्रीनाथ मार्ग पर चमोली के समीप एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ये यात्रियों की गाड़ी बताई जा रही है जिसमे 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनमे से 2 लोगो की मौत की भी सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि ये फॉर्च्यूनर गाड़ी यात्रियों की थी जो दुर्घटना का शिकार हो गयी। प्रभारी तहसीलदार धीरज राणा के अनुसार गाडी मे 6 लोग सवार बताए जा रहे है जिसमे 2 की मौत हो गई बाकी को नजदीकी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।
साभार – राज्य समीक्षा