देहरादून। उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में दिनांक 17अक्टूबर 2021को स्थान -सेंवला कला माजरा, अम्बेडकर भवन मे पीपल्स पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी०डी०बोरकर की अध्यक्षता में मूलनिवासी जागृति का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन सोबर्श सिंह गौतम ,संगठन सचिव पीपीआईडी उत्तराखंड व स्वागत और प्रस्तावना कविता बेनीवाल एडवोकेट, जिला अध्यक्ष, देहरादून,पीपीआईडी ने की। वक्तागण मे डॉ0 प्रमोद कुमार एडवोकेट, राज्य अध्यक्ष उत्तराखंड, रामपाल सिंह राज्य कोषाध्यक्ष उत्तराखंड , श्याम सिंह राज्य कार्यकारिणी सदस्य उत्तराखंड ने अपनी बात रखी । राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपीआईडी बी०डी०बोरकर ने अपने सम्बोधन मे उपस्थित मूलनिवासी लोंगो को जागृत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मूलनिवासी बहुजन समाज को जागृत कर शासक वर्ग बनाकर भारतीय संविधान को शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करना तथा देश में समता ,स्वतंत्रता,बंधुता, न्याय और सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय के आधार पर राष्ट्र का निर्माण करने का संकल्प लिया गया । उन्होंने बताया कि मूलनिवासी बहुजन समाज सख्या मे 85 प्रतिशत होकर भी मुट्ठीभर15 प्रतिशत लोगों से अपनी अज्ञानता के कारण हार रहा है।हमें जाति की पहचान त्याग कर गौरवशाली मूलनिवासी पहचान को अपनाना होगा और सत्ता तक पहुचना होगा ।तभी हम अपने हक अधिकार बचा सकते है तथा भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से लागू कर सकते हैं। कार्यक्रम में महिलाओं सहित काफी लोग उपस्थित रहे ।