अल्मोड़ा। उत्तराखंड की प्रथम योग एवं वैदिक शोध संस्थान योगनिलयम के तत्वाधान में स्वर्गीय विनोद बहुगुणा स्मृति में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें योगनिलयम शोध संस्थान की छात्रा सिनियर बालिका वर्ग में निकिता गुरुरानी में प्रथम तथा हिमानी दानू दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिनका चयन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ था और फिर उत्तराखंड योगासन स्पोर्टस एसोसिशन की ओर से आयोजित पहली बार आनलाइन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें योगनिलयम शोध संस्थान अल्मोड़ा की छात्रा निकिता गुरुरानी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। अब निकिता गुरुरानी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर योगनिलयम संस्थान के निदेशक डा० प्रेम प्रकाश पाण्डे, कृष्णा बिष्ट , खजान जोशी, हिमांशु परगायी व अल्मोड़ा कोच यशपाल भट्ट ने हार्दिक शुभकामनाएे प्रदान की।