कोटद्वार। क्रांतिकारी विचारक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र नेगी का कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में निधन हो गया, उनके निधन से गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में पत्रकारों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों सहित में आम जनमानस में गहरा शोक ब्याप्त है ,श्री नेगी कैंसर से पीड़ित थे , लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी प्राणघातक बीमारी को खुद पर हावी नही होने दिया ,वे हर आयु वर्ग में लोकप्रिय थे जीवन के अंतिम समय तक उन्होंने जीवन को पूरी रंगत के साथ जिया, पत्रकार और नेताओं के बीच जो दूरियां व नजदीकियां होनी चाहिये उसका बखान वे अपनी आम बोलचाल में धाराप्रवाह कहते थे , अपनी समता-मूलक, जनपक्षीय क्रांतिकारी विचारधारा को उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से भी समाज के सामने रखा, पर्यावरण, कला ,साहित्य , संपादक, निर्देशन , आपकी रूह में शामिल था , कई बार राजनीतिक प्रदूषण से आहत होकर वे चुनाव लड़ने की भी बात किया करते थे लेकिन फिर आम जनमानस में राजनीति में वर्तमान दूषित हो चुकी चुनाव प्रक्रिया की सहर्ष स्वीकार्यता व लोकतंत्र के प्रति लापरवाही पूर्ण ब्यवहार से वे आहत हो जाते थे, उत्कृष्ट पत्रकार होने के साथ ही श्री नेगी फुटबॉल के भी अच्छे खिलाड़ी रहे उनका बड़ा बेटा भारतीय सेना में बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में सेवारत है साथ ही उनका छोटा बेटा अमित नेगी नगर निगम कोटद्वार में अपने वार्ड से युवा पार्षद के रूप में सक्रिय रूप से जनसेवा में समर्पित है । गढ़वाल के क्रांतिकारी सामाजिक एवं स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में श्री नेगी के परिवार का उज्ज्वल इतिहास रहा है , उनके दादा जी गोकुल सिंह नेगी ,प्रताप सिंह नेगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे ,साथ ही प्रताप सिंह नेगी गढ़वाल सांसद भी रहे है । दिवंगत सुधींद्र नेगी जी वर्तमान में अपने दिवंगत पिता कामरेड भूपेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा स्थापित साप्ताहिक समाचार पत्र का संपादन कर रहे थे ,जो पहले ठहरो व वर्तमान में “दुन्दुभि” नाम से प्रकाशित होता है ।